इस पोस्ट में Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 ये सब देने वाले हे। तो चलिये अब Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 पढ़ते है। अब से आपको किसी भी प्रकार की Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 को ढूंढने के लिए कही और नही जाना पड़ेगा क्यूंकि इस एक पोस्ट में ही आपको बहुत Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 मिलने वाली हैं.
Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 पढने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर कर दीजिए |अगर आप इसी तरह की और पोस्ट पढना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क्स कर सकते है तो चलिए दोस्तों पढ़ते है Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 | दोस्तों पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर दीजिए ताकि वो भी स्टेस्ट्स पढ़ सके तो चलिए स्टेट्स पढ़ना शुरू करते है |
Table of Contents
Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021
जो करता है वायु शुद्ध, फल देकर जो पेट भरे । मानव बना है उसका दुश्मन, फिर भी वह उपकार करे ॥ हिंदी पहेलियाँ
Answer: पेड़
बिन पावों के चलते देखा,
इत – उत उसको फिरते देखा |
काम विचित्र करते देखा,
जल से उसे मरते देखा |
उत्तर :- जूता
धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह । जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए ॥ हिंदी पहेलियाँ
Answer: विद्या
देखो मेरे 12 बॉस हैं
3 भाई जिसे गिनते दिन रात
देख इनको चलते जाना
क्योंकि हर बॉस बोले चल भाग
उत्तर – घड़ी

तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥ हिंदी पहेलियाँ
Answer: जहाज
मेरे स्वाद में घुला असर
मिल जाती हर वक्त शहर शहर
दे गए हैं अंग्रेज मुझे तुम्हे गिफ्ट में
इंडियन हो तो ले लो किसी भी वक्त में
उत्तर– चाय
धरती में वह बताएं ,आसमान में शीश उठाए, हिले मगर वह चल ना पाए, पैरों से ही भोजन खाए, बताओ क्या!!
उत्तर:- पेड़
Paheliyan In Hindi With Answer
सारी दुनिया को जोड़ मैंने
रख लिया है जी संभाल
कुछ मेरा मिसयूज कर
मचा भी रहे बवाल
पर मैं हूँ ऐसा जाल
जिसमें उलझ तुम बने खुशहाल
उत्तर – इंटरनेट
दो अक्षर का मेरा नाम, आता हूँ खाने के काम, उलटा लिखकर नाच दिखाऊं, फिर क्यों अपना नाम छिपाऊं!!
उत्तर:- चना
एक गुफा के बतीस चोर
बतीस रहते तीनो ओर
दिन में यह करते अपना काम
रात को करते हैं आराम
बताओ क्या ?
उत्तर – दाँत
नई हिंदी पहेलियाँ
दूर के दृश्यों को वह
घर पर दिखलाता है।
उसका नाम बताओ बच्चो
वह सबके मन को भाता है।
उत्तर: - दूरदर्शन
एक औरत के 2 बालक दोनों एक ही जन के, पहला चले दूसरे सोए, फिर भी दोनों संग रहे, बताओ क्या!!
उत्तर:- चक्की
हिमालय से चलके आता, गरीबों का फल सेव कहलाता, वर्ष में दो बार फल लगता, तोता मुझे काटने को भागता
उत्तर – अमरुद

उसे रात भर नींद न आए, औरों के घर घुस जाए।
जब तक घर का कोई जागे, जो पा जाए लेकर भागे।
पकड़ा जाए तो जूते खाये और जेल की चक्की पीसे ।।
उत्तर -चोर
गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं । पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलत
Answer गुब्बारा
अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं
भूख लगे तो खा सकते हैं
और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं
बोलो क्या है वो ?
उत्तर - नारियल
पहेली – जब मैं लम्बी होती हूँ तो मैं जवान होती हूँ
जब मैं बूढ़ी होती हूँ तो छोटी हो जाती हूँ
बताओ तो मैं क्या हूँ ?
उत्तर– मोमबत्ती
ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल॥ हिंदी पहेलियाँ
Answer: मेंढक
ऊपर से तो है हरा,
अन्दर से है लाल,
उतना मीठा रस भरा,
जितनी मोटी खाल
उत्तर – तरबूज
Paheli in hindi
तीन आखर का प्रदेश
जानते लोग लाख करोड़
पीछे से काटों तो बन जाऊ
पांच अंगुली का जोड़
उत्तर -पंजाब
यह एक इस अजब खजाना ,
हैं मालिक इसका बड़ा सयाना,
खूब लुटाऐ इनको वो ,
फिरी भी खजाना उनका बढ़ता
उत्तर – ज्ञान
लाल डिबिया में हैं पीले खाने । खानों में मोती के दाने ॥ हिंदी पहेलियाँ
Answer: अनार
वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है
वह उजाले में तो नजर आती है
परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती
बोलो क्या है वो ?
उत्तर - परछाई

घुसा धागा मेरे आँख में
शर्ट पर जा चिपका मैं
दर्जी के घर से मैं भागा
संभाल उसकी शर्ट मैं – बटन
एक बूढ़े के बारह बच्चे,
कोई छोटे तो कोई लंबे |
कोई गर्म और कोई ठंडे,
बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे |
उत्तर :- साल
कमर बांधे घर में रहती
सुबह-शाम जरूरत है पड़ती
बताओ क्या ?
उत्तर – झाड़ू
शरीर है, इसका लंबा-लंबा,
मुख है, कुछ-कुछ गोरा |
पेट में जिसके है काली डंडी,
नाम लिखे हैं वो मेरा |
उत्तर :- पेंसिल
खतरनाक पहेली इन हिंदी
दुम कटे तो सीता,
शीश कटे तो मित्र |
बीच कटे तो खोपड़ी.
पहेली है बड़ी विचित्र |
उत्तर :- सियार
सुबह–सुबह ही आता हूँ, दुनिया की खबर सुनाता हूँ, बिन मेरे उदास हो जाते, सबका प्यारा रहता हूँ ।
उत्तर : अखबार
कद के छोटे कर्म के हीन
बीन बजाने के शोकीन
झापड़ पड़े तो शांत हो जाए
बताओ कौन?
उत्तर – मच्छर
दो अंगुल की है सड़क
उस पर रेल चले बेधड़क
लोगों के हैं काम आती
समय पड़े तो खाक बनाती।
उत्तर – माचिस
सात गांठ की रस्सी,
गांठ-गांठ में रस |
इसका उत्तर जो बताए,
उसको देंगे रूपए दस |
उत्तर :- जलेबी
खाते नहीं चबाते लोग , काट में कड़वा रस संयोग , दांत जीभ की करें सफाई , बोलो बात समझ में आई ?
उत्तर : – दातुन
पहेली – क्रोध से सब को दुःख देते हैं
प्यार से सब को सुख देते हैं
सच भी हम हैं, झूठ भी हम हैं
बताओ तो हम क्या हैं ?
उत्तर – शब्द

चढ़ा दूँ मेरे सिर पर
या पैरों पर आओगे
जरा आराम से पगले
ना संभले तो कमर सहलाओगे
उत्तर – सीढ़ी
वह कौन सी चीज है, जिसने दुनिया में अभी तक पैर नहीं रखा है, परंतु फिर भी वह सबको दिखाई देता है!!
उत्तर:- सूर्या
धरती में मैं पैर छुपाता,
आसमान में शीश उठाता |
हिलता पर कभी न चलता,
पैरों से हूँ भोजन खाता |
उत्तर :- पेड़
काला मुंह लाल शरीर , कागज को वह खाता , रोज शाम को पेट फाड़कर , कोई उन्हें ले जाता ?
उत्तर :- लेटर बॉक्स
जरूरत पड़ने पर मैं घर घर जाता
जरूरत ख़त्म तो भूल मैं जाता
काम से ज्यादा चिल्लाना आता
लेकिन मुझे फिर भी मत भुलाना
घर आऊं तो माला पहनाना
उत्तर – नेता
Hindi paheli with answers
तीन आखर का मेरा नाम
आता हु खाने के काम
अंत कटे तो हल बन जाऊ
बिच से कटे तो हवा बन जाऊ
उत्तर-हलवा
वह क्या है, जो आप आपके सोते ही नीचे गिर जाती हैं और उठते ही वो भी उठ जाती है!!
उत्तर:- आपके आंखों की पलकें
पीपल की ऊंची डाली पर,बैठी वह गाती है।
तुम्हें हमें अपनी बोली में वह संदेश सुनाती है।
उत्तर -कोयल
मैं हूँ एक अनोखी रानी
पैरों से हूँ मैं पीती पानी
खुद को जलाकर अंधकार मैं दूर भगाऊं
उत्तर – लालटेन
मुझे खाना चाहो तो,
सबसे पहले मुझे तोड़ो |
मेरे अंदर है सुनहरा खजाना,
फ्राई कर के झट से खा लो |
उत्तर :- अंडा
तीन आखर का मेरा नाम
पहला हटे तो राम-राम,
जे काटे दूजा तो आए फल का नाम
तीसरा कटे तो काटने का काम
उत्तर -आराम
काली हूं पर कोयल नहीं
लंबी हूं पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बांधी जाती
मैया मेरा नाम बताती।
उत्तर – चोटी
एक पैर है, काली धोती,
जाड़े में वह हरदम सोती |
गरमी में है, छाया देती
सावन में वह हरदम रोती |
उत्तर :- छतरी
हिमालया से खिली कली
हिम हिम में पली बढ़ी।
गर्मी में मेरी ठंडक की आदत
तुम्हारी जुबां पर क्यों पड़ी।।
उत्तर – आइसक्रीम

सदा ही चलती रहती है, फिर भी नहीं रुक सकती हूं | जिसने मुझसे किया मुकाबला, उसका ही कर दिया तबादला बताओ क्या!!
उत्तर:- घड़ी
पहेली – मारो तो डंडा
खाओ तो मिठाई
हमने वह अपने
खेत में उगाई
बोलो क्या?
उत्तर– गन्ना
हरी थी मन भरी थी, लाख मोती जड़े थी, राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी?
उत्तर: भुट्टा
ऐसी कौन सी चीज है जिसे
व्यक्ति अपनी मां – बहन और अन्य औरतों की
टूटते हुए देख सकता है किंतु अपनी पत्नी की नहीं।
उत्तर – चूड़ियां
मजेदार पहेलियाँ
वह पाले नहीं भैंस, ना गाय,
फिर भी दूध मलाई हीं खाए |
घर बैठे हीं वह करे शिकार,
रिश्ते में भी है, वह मौसी यार |
उत्तर :- बिल्ली
कर ले जो मन को काबू
बना दे चाकर या बाबू।
छूने का उसे करे है मन
पिटवा दे जो हुए बेकाबू।।
उत्तर – लड़की
पहेली – पानी से में पैदा होता
उजला मेरा रंग
स्वाद बढ़ाता घुलमिल
करके मैं भोजन के संग
उत्तर – नमक
ना किसी से प्रेम ना किसी से बैर
फिर भी लोग लेते मेरी रोज खैर
सबके गानों की रौनक है बढ़ती
फिर भी मुझ पर थप्पड़ पड़ती।
उत्तर – ढोलक
हरी डंडी लाल कमान , तोबा तोबा करे इंसान ?
उत्तर :- मिर्ची
ऐसी सब्जी का नाम बताओ
जिसका पहला अक्षर काट दिया जाए तो
बेशकीमती आभूषण बने
अंतिम अक्षर काट दिया जाए तो
मीठा व्यंजन बने और
अगर पहला और आखरी अक्षर
काट दिया जाए तो एक युवती का नाम बने। ।
उत्तर – KHEERA
भवनों से मैं नजर आता,
सब बच्चों को खूब भाता |
दूर का हूँ लगता मामा,
रूप बदलता पर दिल को भाता |
उत्तर :- चंद्रमा
आदत कुछ कर गुजर जाने की
जरूरत बस आपका साथ निभाने की।
कहानियों को दी साँसे, इतिहास किया दफ़न
मैंने ही सींचे सपने, करो मेरी शक्ति को नमन।।
उत्तर – कलम / पेन
पहेली – दो अक्षर का मेरा नाम
मेरे बिन न चलता काम
रंगहीन हूँ स्वादहीन हूँ
हरदम आता हूँ मैं काम
उत्तर – पानी
बिना पाँव पानी पर चलती,
बत्तख नहीं, ना पानी की रानी |
उसे न चाहिए सड़क या पटरी,
सिर्फ चाहिए गहरा पानी |
उत्तर :- नाव
बंद कुँवें से बाहर जब निकला
संसार मिला मुझको पगला।
डूबा गया जो मुझ में खुद को
जहान देखो फिर उसका बदला।।
उत्तर – शराब
बंद कुँवें से बाहर जब निकला
संसार मिला मुझको पगला।
डूबा गया जो मुझ में खुद को
जहान देखो फिर उसका बदला।।
उत्तर – शराब
रंग है उसका पीला,
तपाया है तो ढीला |
पीटा है तो फैला,
कीमती है तो छैला |
उत्तर :- सोना
ऐसे वाहन का नाम बताइए
जिसका नाम आगे पीछे करने पर भी
अर्थ में कोई भिन्नता नहीं होती।
उत्तर – जहाज
बड़ों-बड़ों को राह दिखाऊं, कान पकड़कर उन्हें पढ़ाऊं, साथ में उनकी नाक दबाऊं, फिर भी मैं अच्छा कहलाऊं!!
उत्तर:- चश्मा
मेरी याद तुझे जब आयेगी
जब तु मेरे बिना
मेरे भाई को ले जायेगी।
जान बसी है भाई की मुझ में
क्योंकि मैं जान फूंकता
पर तेरी जान बसी क्यों भाई में
यह तो खुद भाई भी सोचता।।
उत्तर – मोबाइल चार्जर
एक परी है पतली दुबली, काला मुकुट पहनती, मुकुट गंवाकर करे उजाला, खुद अंधकार में रहती!!
उत्तर:- माचिस की तीली
तीन अक्षर का मेरा नाम,
बीच कटे तो रिश्ते का नाम |
आखिरी कटे तो सब खाए,
भारत के तीन तरफ दिखाए |
उत्तर :- सागर
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में बात किया है Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 के बारे में दोस्तों आप हमें जरूर बताएं हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा |
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 पसंद आयी होंगी. अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ हमारी पोस्ट Facebook & Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों आप अपना Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 पसंदिता हमें कमेंट करके जरुर बताना |
दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर हर प्रकार के स्टेट्स व शायरियाँ मिलने वाली है तो आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लेंवे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर कर देंवे ताकि आप और आपके दोस्त रोजाना एसी स्टेट्स व शायरियाँ की पोस्ट पढ़ सके |
Friends, you are going to get all kinds of status and shayari on this website, then you should bookmark this website and share it with your friends too so that you and your friends can read posts of Status and Shayari daily.
Friends, today we have talked in this post about Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021. Friends, you must tell us how you like our post.
Friends, I hope you liked our post Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021. If you liked the post, you can share our post with your friends and loved ones on Facebook & Whatsapp.
Friends, you must tell us your favorite Paheliyan In Hindi With Answer 2021 – नई हिंदी पहेलियाँ 2021 by commenting.
टिप्पणियाँ(0)