इस पोस्ट में Motivational Lines And Thoughts ये सब देने वाले हे। तो चलिये अब Motivational Lines And Thoughts पढ़ते है। अब से आपको किसी भी प्रकार की Motivational Lines And Thoughts को ढूंढने के लिए कही और नही जाना पड़ेगा क्यूंकि इस एक पोस्ट में ही आपको बहुत Motivational Lines And Thoughts मिलने वाली हैं.
Motivational Lines And Thoughts पढने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर कर दीजिए |अगर आप इसी तरह की और पोस्ट पढना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क्स कर सकते है तो चलिए दोस्तों पढ़ते है Motivational Lines And Thoughts | दोस्तों पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर दीजिए ताकि वो भी स्टेस्ट्स पढ़ सके तो चलिए स्टेट्स पढ़ना शुरू करते है |
In this article:
- New and best Motivational lines
- Best Motivational thoughts
- Latest Alone Motivate Quotes
- Latest Hindi Motivational Lines
New and best Motivational lines

आजाद परिंदा हूँ मैं, आसमान में उड़ना नहीं आसमां को चीरना चाहता हूँ मैं।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..!
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।
मैं थक गया था, परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है !
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता
इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें!!
जाता कहाँ है यूं मुसाफ़िर की तरह, अब वक्त तेरा आने वाला है।
जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ..
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे
सो रहे हो, ज़िन्दगी खोने का इरादा है क्या?
Best Motivational thoughts

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.
वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं हासिल कर सकता है
जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।
भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।
ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ!!
"बढ़ता वही है जो बदलता है।"
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Latest Alone Motivate Quotes

लोग कोशिश करते हैं
और हार जाते हैं !!
फिर कोशिश करते हैं
फिर हार जाते हैं!
यही हार उनको मजबूत और
सफलता की ओर ले जाती हैं!!
जीतने और हारने वालों में बस फर्क इतना सा है,
वो हारने वालों ने हार मान ली और जीतने वालों ने हार नहीं मानी।
जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।
सक्सेस और फेलियर दोनों साथ साथ चलते हैं
इसलिए जहाँ सक्सेस होगी
वहां फेलियर का भी सामना करना पड़ेगा
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है......
"फायदा कमाने के लिए न्योते की ज़रुरत नहीं होती ।"
हर एक मुश्किल वक़्त का हिसाब मिलेगा
फ़िक्र मत कर मेरे दोस्त
तुझे भी वो कामयाबी वाला मक़ाम मिलेगा
कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है,
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया, बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।
"अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।"
"Failure जैसी कोई चीज़ नहीं होती है
सिर्फ Opportunities होती हैं !!!"
अगर आप इस मानसिकता से देखेंगे तो
दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हैं
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समुन्दर अभी कितना दूर है.
अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।
ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है वरना समस्या तो रोज है।
लोगों का कहना मानकर अपने लक्ष्य से ना भटके वरना जीवन भर आपको इस बात का पछतावा होगा कि काश लोगों की बात ना मानी होती है और अपनी सुनी होती
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।
Latest Hindi Motivational Lines In India

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।
जब तक आप अपने लक्ष्य का निर्धारण नहीं करेंगे तब तक आप अंतरिक्ष में किसी कण की तरह बेदिशा घूमते रहेंगे
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.
जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!
"खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।"
अगर आप सिर्फ दिन भर सोचते ही रहते हैं कि आपको ये ये काम करना है
और उस पर एक्शन नहीं लेते हैं तो यकीन माने आप ज़िन्दगी भर यही करते रहेंगे और
निष्कर्ष ये रहेगा कि आप बिना कामयाबी हासिल किये एक दिन ऐसे ही मर जायेंगे
समझदार इंसान वो नहीं होता,
जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है,
जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।
पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.
खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे
अपने आस पास की भीड़ को देखें अगर आप उनके बीच में हैं जिनकी मानसिकता कामयाबी वाली है तो बधाई हो आपने पहला चुनाव कर लिया और अगर मानसिकता नकारात्मकता वाली है तो सावधान हो जाये और अपना सर्कल तुरंत बदल लें
मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी ।
दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.
ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…
गलती करने से मत डरिये, अगर सफलता पाना चाहते हैं तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।
जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें, विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।
कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।
मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।
धोखा या ठोकर खाकर गिरना फिर खुद को संभालना और फिर से गिरना संभालना यही संघर्ष है और यही ज़िन्दगी है
Last Word
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में बात किया है Motivational Lines And Thoughts के बारे में दोस्तों आप हमें जरूर बताएं हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा |
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट Motivational Lines And Thoughts पसंद आयी होंगी. अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ हमारी पोस्ट Facebook & Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों आप अपना Motivational Lines And Thoughts पसंदिता हमें कमेंट करके जरुर बताना |
दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर हर प्रकार के स्टेट्स व शायरियाँ मिलने वाली है तो आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लेंवे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर कर देंवे ताकि आप और आपके दोस्त रोजाना एसी स्टेट्स व शायरियाँ की पोस्ट पढ़ सके |
Friends, you are going to get all kinds of status and shayari on this website, then you should bookmark this website and share it with your friends too so that you and your friends can read posts of Status and Shayari daily.
Friends, today we have talked in this post about Motivational Lines And Thoughts. Friends, you must tell us how you like our post.
Friends, I hope you liked our post Motivational Lines And Thoughts. If you liked the post, you can share our post with your friends and loved ones on Facebook & Whatsapp.
Friends, you must tell us your favorite Motivational Lines And Thoughts by commenting
For more --> 100+ ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI 2 LINE – BEST
टिप्पणियाँ(2)
Trackbacks
[…] Best 199+ Motivational Lines And Thoughts In Hindi […]
[…] Best 199+ Motivational Lines And Thoughts In Hindi […]