इस पोस्ट में Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife ये सब देने वाले हे। तो चलिये अब Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife पढ़ते है। अब से आपको किसी भी प्रकार की Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife को ढूंढने के लिए कही और नही जाना पड़ेगा क्यूंकि इस एक पोस्ट में ही आपको बहुत Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife मिलने वाली हैं.
Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife पढने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर कर दीजिए |अगर आप इसी तरह की और पोस्ट पढना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क्स कर सकते है तो चलिए दोस्तों पढ़ते है Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife | दोस्तों पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर दीजिए ताकि वो भी स्टेस्ट्स पढ़ सके तो चलिए स्टेट्स पढ़ना शुरू करते है |
Table of Contents
Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife
मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं
वो खामोश रहती हैं,
पर नजरोंमें उसकी शोर बहुत हैं।
दिल मे उतरके देखो जरा उसके,
बुझी बुझी सी वो लड़की किसीसे मुहोब्बत बेपनाह करती हैं।
ख़्याल भी आ जाये जो उनका
तो प्यार आता है,
और इल्ज़ाम है कि हमें कुछ नहीं
आता है…।।
तेरी हर बात मुझे अपने तरफ खिंचती क्यूँ हैं,
तू क्या हैं, कौन हैं, मेरे लिए इतना जरूरी क्यूँ हैं
मेरे साथ साथ तू साये की तरह क्यूँ हैं,
अगर ऐसा ही हैं तो फिर तू मुझसे इतना दूर होके भी इतने पास क्यू हैं?
सर्द फिज़ा …
सर्द लहजे. ..
और यादों की ये हल्की सरगोशियां,
बैचैनियों को बढ़ा दिया
जनवरी तेरी पहली बारिश ने..
जब से ज़िन्दगी में आये हो
दिल पागल सा हो गया हैं
दिन हो या रात
तुम्हे देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं
खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते है,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते है।
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम ,
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते है ।
Romantic Shayari on Wife
बेबस दिल था मेरा
गुस्ताखी कर गया,
तुम्हारे ही इलाके से
तुम्हारा दिल चुरा ले आया।
इश्क़ की तपिश में दिल को सेक लेने दो,
कल का तो पता नही पर आज तुम्हे अपनी आँखोंमें भर लेने दो।
लगता हैं इन हवाओं में रुसवाई मिल गयी हैं,
तन्हाई मेरी किस्मत में लिख दी गयी हैं,
पहले यकीन हुआ करता था,
अब दिल को तस्सली देनी पड़ती हैं कि तुम मेरे हो।

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते, क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
Ai Shakhs Tera Saath Mujhe Har Shakl Mein Manzoor Hai,
Yaadein Hon Ke Khushboo Ho, Yakeen Ho Ke Gumaan Ho.
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
Dhadkan meri Tumse hai,
aashiqui meri tumse hai,
bataye to kese bataye tum ko
Meri jindgi meri saanse tumse hai.Love Shayari For Wife in Hindi
Love Shayari For Wife in Hindi
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनम
सिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
Mere Naame Ko Tere Surname Ka Sahara Chahiye
Samajh Gaye Ho Ya Fir Kuch Aur Ishara Chahiye
Husband Surname Shayari
Dear wife मेरी जान हो तुम
मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम
तुम्हारे बिना मैं कुछ नही
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम

तुमने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जननत बनाया।
मेरे कदम-से-कदम चलकर ,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया।
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं.
Meri Dhadkan Tujhse Hai Meri Sans Jujhse Hai
Tere Liye Lad Jaoun Duniya Se Mujhey Itna Ishq Tujhse Hai
Bachake Rakha Hai Khud Ko Teri Khatir
Koi Pyar Se Dekhe To Bura Lagta Hai
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो … क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना ज्यादा बेहतर है।
नियत ए शौक भर ना जाये कहीं,
तू भी दिल से उतर ना जाये कहीं,
आज देखा है तुझको देर के बाद.,
आज का दिन गूजर ना जाय कहीं..!
सुनो ֆաɛɛtɦɛǟʀt
मैं कहानी में नया मोड़ भी ला सकता हूँ…!!
सुनो मैं तुमसे मिलने तुम्हारे शहर भी आ सकता हूँ…!!!
मोहब्बत की हकीक़त में,
ख़ामोशी आखिरी सच है…!!
Love Shayari For Wife in Hindi
इश्क़ का इज़हार नही हुआ तेरे बाद !
और किसी से प्यार नही हुआ तेरे बाद !
उनकी हर बात में तुम्हारा जिक्र हो या ना हो,
पर जब भी जिक्र हो तुम्हारा तब फिक्र हो उसमे तुम्हारी,
तो समझ लेना मुक्कमल इश्क़ की मंजिल नजदीक ही हैं।
डरता हु तुमसे कही दिल न दुखा दू
क्या कहू पुरे जहा में हमे
सिर्फ तुमसे ख़ुशी मिली हैं

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!
!!!..गुड नाइट..!!!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो;
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो;
चाहा है उसे चाहत से बड़ कर;
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो!
थोड़ा तो ख़ौफ़ खाओ दुनिया वालो,
कलम हूँ मैं,
किसीकी जिंदगी सवारनेवाली मैं अगर बग़ावत पे उतर आयी तो,
जिंदगियाँ तबाह हो जाएगी।
हम शायरा हैं,
सूरत से ज्यादा नियत पर गौर फरमाते हैं,
जिस्मकी खूबसूरती तो चार दिनोंकी हैं,
रूह की खूबसूरती ताउम्र जवान रहती हैं।
आप से तुम
तुम से हम
और फिर
हम से तुम
तुम से आप
ये सफर इंसान की जिंदगी को उलझाकर रख देता हैं।
बेफिक्र सा मै अब गुम हो गया हूँ,
मुहोब्बत में तेरी गुमनाम हो गया हूँ,
दुनिया भर से अपना ठिकाना मिटा आया हूँ,
दिल टटोलकर देखो तुम्हारे दिल मे अपना आशियाना बनाये बैठा हूँ।
उनकी फितरत परिंदों सी थी,
मेरा मिज़ाज दरख़्तों जैसा,
उन्हें उड़ जाना था,
और मुझे कायम ही रहना था..
मुहोब्बत के दागोंने अगर नवाज ही दी हैं जिंदगी,
तो क्यों ना हम भी कहे,
दाग लगनेका अंजाम ऐसा होता हैं तो
"दाग अच्छे हैं।"
मेरी उलझी हुई ज़िन्दगी को,
आ कर तुम ने सुलझा दिया,
कश्मकश ज़िन्दगी को संवार
दिया तुम्हारे बेपनाह प्यार ने,
ऐसा ही प्यार बनाए रखना तुम,
छोड़ कर न जाना मुझे कभी भी,
न जी पाएंगे अब हम बिन तुम्हारे… !!
दर्द लफ़्जोंमे बयाँ नही होता,
शायरियां इन्हें सजा नही सकती,
दर्द महसूस किया जाता हैं,
और हर रूह इस काबिल नही होती।
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,जब तुमसे दिल की बात होती है ||वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,पर जब उनकी याद आती है तोह,मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
Na Jaane Kis Tarah Ka Ishq Kar Rahe Hain Hum,
JisKe Ho Nahi Sakte Usi Ke Ho Rahe Hain Hum.
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।\
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
Love Shayari For Wife
Tujh palkon pe beetha ke rakhon mein,
kar ke had se jada pyar seene se laga ke rakhon mein,
Behad keemti ho tum mere liye
Tumhe dil mein chupa ke apni jaan bana ke rakhon mein.
Hum Wo Nahin Jo Tumhen Gam Me Chhod Dengey
Hum Wo Nahin Jo Tumse Nata Chhod Dengey
Hum Wo Hai Jo Tumhari Sanse Ruke To
Duniyan Chhod Dengey
Shayari For Wife And Husband In Hindi
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली

जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
दर्द क्या है~तुझसे दूरी,
नशा क्या है~तेरी बाँहें,
सुंदर क्या है~तेरा साथ,
मीठा क्या है~तेरी बातें,
स्वाद क्या है~तेरे लब,
खुशी क्या है~तेरी मुस्कान,
रात क्या है~तेरी खामोशी,
सूरज क्या है~तेरी चमक,
ख्वाब क्या है~तेरा दीदार,
गहरा क्या है~तेरी आँखें,
सुकून क्या है~तेरी आवाज़ ।
In this article:
- Best Romantic Shayari For Wife
- Quotes For Wife In Hindi
- Very Romantic Wife Shayari in Hindi
- Shayari In Hindi For Wife
- Romantic Shayari For Wife
- Romantic Wife Shayari On Love In Hindi
- Best Love Shayari For Wife in Hindi
- Latest Love Shayari in Hindi and 2 line Shayari
- Latest Hindi Love Shayari
- Romantic Quotes In Hindi
- Love Shayari For Wife in Hindi
- Romantic Shayari on Wife
Last Word
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में बात किया है Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife के बारे में दोस्तों आप हमें जरुर बताइए हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा |
दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife पसंद आयी होंगी. अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ हमारी पोस्ट Facebook & Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों आप अपना Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife पसंदिता हमें कमेंट करके जरुर बताना |
दोस्तों आपको इस वेबसाइट पर हर प्रकार के स्टेट्स व शायरियाँ मिलने वाली है तो आप इस वेबसाइट को बुकमार्क कर लेंवे और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर कर देंवे ताकि आप और आपके दोस्त रोजाना एसी स्टेट्स व शायरियाँ की पोस्ट पढ़ सके |
Friends, you are going to get all kinds of status and shayari on this website, then you should bookmark this website and share it with your friends too so that you and your friends can read posts of Status and Shayari daily.
Friends, today we have talked in this post about Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife. Friends, you must tell us how did you like our post.
Friends, I hope you liked our post Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife. If you liked the post, you can share our post with your friends and loved ones on Facebook & Whatsapp.
Friends, you must tell us your favorite Love Shayari For Wife in Hindi - Romantic Shayari on Wife by commenting.
टिप्पणियाँ(0)