इस पोस्ट में ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI ये सब देने वाले हे। तो चलिये अब ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI पड़ते है। अब से आपको किसी भी प्रकार की ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI को ढूंढने के लिए कही और नही जाना पड़ेगा क्यूंकि इस एक पोस्ट में ही आपको बहुत ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI मिलाने वाली हैं.
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI पढने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो पोस्ट को लाइक और शेयर जरुर कर दीजिए |अगर आप इसी तरह की और पोस्ट पढना चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क्स कर सकते है तो चलिए दोस्तों पढ़ते है तक़दीर नसीब किस्मत शायरी स्टेटस ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI में | दोस्तों पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर कर दीजिए ताकि वो भी स्टेस्ट्स पढ़ सके तो चलिए स्टेट्स पढ़ना शुरू करते है |
100+ ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI 2 LINE

हारना तब जरूरी हो जाता है,जब लड़ाई अपनों से हो..
किसी के लिए इतना मत गिरोकि वो तुम्हे कुचल के निकल जाएं
suvichar in hindi
अगर,मगर और ‘ काश ‘ में हूंमैं खुद अपनी तलाश में हूं।
सुविचार हिंदी मे❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है.
वक़्त जब आंखें फेर लेता हैं..तो शेर को भी कुत्ता घेर लेता है..
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
ज़िंदगी में हमेशाएक बात याद रखनाजो चीज़ कमा सकते होउसे मांगना बंद करो
खुद के सपनो के पीछेइतना भागो कि एक दिनतुम्हे पाना लोगो के लिएसपना बन जाये
विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मंज़िल तक जाने के लिए !
असफ़लता एक चुनौती हैं – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
जो आज मुझे देख कर हँसते हैं कल मुझे देखते ही रह जायेंगे।
हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो हैं
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती
बुरी आदतें जीवन में आये उससे पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो,वरना वो तुम्हें मिट्टी में मिला देंगी।
ज़िन्दगी से भला क्या शिकायत करें,बस जिसे चाहा उसने समझा ही नही!!
बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में…इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं…!
दूसरों को समझना बुद्धिमानी है, खुद को समझना असली ज्ञान है, दूसरों को काबू करना बल है, और खुद को काबू करना वास्तविक शक्ति है।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
अगर आप संतुष्ट नही हैं, तो आप सक्सेसफुल भी नही हैं।
अगर समय किसी का इंतज़ार नही करता, तो आप सही समय का इंतज़ार क्यों करते हो, जो समय चल रहा है वही सबसे बेहतर समय है।
आप हमेशा खुद को सर्वश्रेष मानिए और एक दिन सही में आप सर्वश्रेष्ठ होंगे।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये, क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है
आप कभी भी कामयाब नही बन सकते अगर आप अपने अतीत को याद करके परेशान रहते हैं।
मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए, खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है। सुप्रभात
वक़्त आपका है… चाहे तो सोना बना लो, या चाहे तो सोने में गुजार दो।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसे, हर हाल में चलना सीखो।
वक्त के साथ चलना कोई जरूरी नहीं, सच के साथ चलिए एक दिन वक्त आपके साथ चलेगा।
किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखो,क्योंकि उम्मीद हमेशा दर्द देती है!
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
माना कि आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते,
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो कर सकते हैं।
भगवान कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो—–,
“सारथी” बनना, स्वार्थी नही।।
आपका जीवन मंगलमय हो🙏🏻
याद रखें कोई भी काम तब तक ही मुश्किल होता है जब तक वह पूरा नहीं हुआ होता।
जिंदगी में परेशानियों से कभी दुखी मत होना। क्योंकि परेशानियां सबको आती है।
लेकिन जब हम उन परेशानियों से सफलता प्राप्त कर लेते हैं तो ऐसे लगता है कि वह परेशानी कभी थी ही नहीं।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
हो सफर कितना भी मुश्किल , क्या फरक है ,
मेरे इरादे भी उसी पंछी की तरह कड़क है
जिसके ऊपर आसमां , नीचे जमीं है ,
लेकिन उसके विश्वास में कहा कमी है ।
आसमां को झुकाने हम चले है ,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है ।
है भरोसा मुझे खुद पर
यूं ही नही तुफानो से बाजी लगाने हम चले है ।
🌹🌷 सुविचार 🌷🌹हर एक छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
प्रतिदिन अपने अंदर छोटे-छोटे बदलाव लाएं,
यही बदलाव आप के भविष्य का निर्माण करेंगे।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI

हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
ना खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो !!
फर्क उससे नहीं पड़ना चाहिए की लोग क्या सोचते हैं , फर्क उससे पड़ना चाहिए की आप क्या सोचते हो।
“सपने देखो और उन्हें पूरा करो, आँखों में उम्मीद के ख़्वाब भरो उपनी मंजिल खुद तय करो, इस बेदर्द दुनिया से मत डरो।”
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
“इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं क्योंकि जो आप मानते हैं आज नहीं तो कल आप वो बन जाते हैं।”
इस दुनिया में आपको समझने वाले बहुत कम मिलेंगे, पर आपको समझाने वाले बहुत मिल जायेंगे।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
अपनी पसंद के कार्य करो, ना की दुनिया के पसंद के कार्य क्योंकि, इस दुनिया की पसंद को बदलते ज्यादा देर नहीं लगती।
जिस व्यक्ति को आपकी कदर नहीं उससे दूर होना ही ज़्यादा बेहेतर होता हैं।
MOTIVATIONAL AND INSPIRING STATUS IN HINDI
“लोगों की बात से क्यों परेशान होते हो तुम बच्चों की तरह लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं, जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं।”
“क्यों डरे की ज़िन्दगी मैं क्या होगा, हर वक़्त क्यों सोचे की बुरा होगा, बढ़ते रहे मंज़िलों की ओर हम कुछ न भी मिला तो क्या? तजुर्बा तो नया होगा।”
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे.
“मैं इस वजह से #Successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है, कि मैं #Successful हूँ मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है, कि मैं #Successful हूँ।”
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
अकेले रहने के दो फायदे हैं, पहला ना आप किसी का दिल दुःखा सकोगे हो और दूसरा ना कोई आपका दिल दुःखा सकेगा।
“जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ तो न हार हौसला इन मुश्किलों के आगे खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर।”
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
हां मैं खुश था उस बचपन में जब आपके कंधे पर बैठा था
मगर बहुत रोया था उस दिन जब मेरे कंधे पर आप थे
INSPIRATIONAL STATUS ABOUT LIFE IN HINDI
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहीर हो जाऊँगा,
या तो मंज़िल मिल जायेगी,
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा।
चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है,
योगी होने के बजाय
उपयोगी होना ज्यादा अच्छा हैे,
प्रभाव अच्छा होने के बजाय
स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है,
हँसता हुआ चेहरा
आपकी शान बढ़ाता है मगर
हँसकर किया हुआ कार्य
आपकी पहचान बढ़ाता है।
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो।
दूसरों को उलटा देखना बंद करो,
पहले खुद की गलतियां दफन करो।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
सफलता सबसे पाने का
अच्छा और छोटा रास्ता ये है की
जो भी करना है
अपने दिल से करना है।
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है,
शिखर पर मिलते हैं।
ना संघर्ष न तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में।
चाहे तालियां गूँजें या
फीकी पड़ जाएँ,
अंतर क्या है?
इससे मतलब नहीं है कि
आप सफल होते हैं या असफल .
बस काम करिये,
कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI

“ज़िन्दगी में आप जो कर रहे है, वो काम जिसमे आप को पता है के ये काम आप क्यों कर रहे है ये अगर आपके पास हे तो आप सफल है।”
“किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईंट अपने हाथों से रखी हो!”
“जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।”
“चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल . बस काम करिये , कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।”
“जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।”
ALONE MOTIVATIONAL STATUS IN HINDI
अगर कोई व्यक्ति खुद अपनी मंजिल तय करने की ठान रहा हैं तो इसका मतलब हैं की उसमे कुछ कर दिखाने की आग आ गयी हैं।
किसी भी कार्य में स्वयं के द्वारा की गयी अकेले की महनत, और उसके बाद जीत का मजा हमेशा दुगना ही होता हैं।
हिसाब रखा करो आजकल लोग पूछते है कि
तूने मेरे लिए किया ही क्या है।
सफल होकर हमे दुनिया जानती है
और असफल होकर हम दुनिया को जान जाते है।
यदि हर सुबह नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नही होते है
तो आप जी नही रहे है.... सिर्फ ज़िन्दगी काट रहे है।
चिंता और तनाव दूर करने का
बस एक ही उपाय है
आंखे बंद करके सुबह शाम ये मंत्र बोलिये
"भाड़ में गयी दुनिया"

अपने सपनो को ज़िंदा रखिये अगर आपके सपने मर गए तो
इसका मतलब होगा कि आपने आत्महत्या कर ली।
कामियाब व्यक्ति की लोगो को बस चमक दिखायी देती हैं उसके अकेले पन में किये गए प्रयास नहीं।
आपका हर एक प्रयास आपके अंदर एक नयी आशा की किरण जगाता हैं।
- Personality Quotes In Hindi
- Hindi Quotes In English
- Motivational Status In English
- Hindi Quotes About Life And Love
- Motivational Quotes In English
- Motivational Quotes In Hindi For Students
- Motivational Status Images
- Inspirational Status About Life
- Best 212+ New Friendship Shayari in Hindi
- 361+ Best Fadu Status And Shayari In Hindi
- 167+ Best Pagli Status & Quotes in Hindi And English
- Top Best 357+ Masti Status And Shayari In Hindi
- Top 151+ New Dushmani [ दुश्मनी ] Status In Hindi
- Alone Motivational Status In Hindi
- Motivational Status In Hindi 2 Line
- Motivation Status Hindi
- Success Status In Hindi For Whatsapp
- Motivational Quotes In Hindi For Students
- Motivational Status In Hindi
- Motivational Quotes In Hindi
- Motivational Status Hindi And English
टिप्पणियाँ(1)
Trackbacks
[…] Friends, I hope you liked our post Motivational Lines And Thoughts. If you liked the post, you can share our post with your friends and loved ones on Facebook & Whatsapp.Friends, you must tell us your favorite Motivational Lines And Thoughts by commenting […]